गदाई दियारा के बड़ी गंगा में नाव के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 3 लापता

Boat Capsizes in Jharkhand: साहिबगंज जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. 31 लोगों को लेकर जा रही नाव बीच गंगा में पलट गयी. इसमें 4 लोग लापता हो गये. 28 लोग किसी तरह से तैरकर गंगा के तट पर आ गये, लेकिन 4 लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा था. बाद में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. 3 लोग अब भी लापता हैं. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है.

By Mithilesh Jha | August 2, 2025 12:06 PM
an image

Boat Capsizes in Jharkhand| तालझारी (साहिबगंज), सूरज शेखर : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के महाराजपुर गंगा घाट से शनिवार सुबह नाव पर सवार होकर 31 लोग गदराई दियारा की ओर जा रहे थे. इसी बीच बड़ी गंगा के बीच नाव असंतुलित होकर पलट गयी. नाव में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुल झुमर के करीब 17 लोग नाव से चूहा मारने के लेकर दियारा जा रहे थे.

बीच गंगा में पलट गयी नाव, 4 लोग लापता

इसी दौरान नाव बीच गंगा में पलट गयी. नाव पलटने से 4 लोग लापता हो गये. 28 लोग किसी तरह तैरकर किनारे आ गये. रांगा थाना क्षेत्र से आये सपन कर्मकार और राम मुर्मू ने बताया की नाव में करीब 31 लोग सवार थे. इसमें 4 लोग लापता हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुकुल झुमर गांव के एक व्यक्ति का शव मिला

उन्होंने बताया कि मुकुल झुमर गांव के एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसे साहिबगंज अस्पताल भेजा गया. 3 व्यक्ति अब भी लापता हैं. सभी की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे नाव से गदाई दियारा चुहा मारने जा रहे थे. राजमहल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren Injured : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को सिर पर लगी चोट, सुबह बाथरूम में फिसलकर गिरे, दिल्ली रेफर

East Singhbhum News : पहाड़ पूजा से झलकती हैं आदिवासी समाज की जड़ें : रामदास सोरेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version