प्रतिनिधि, बरहरवा. कोटालपोखर. थाना क्षेत्र के छोटा सोनकड गांव के पास मृत्युंजय कुमार साह के बंद घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लगभग 10 ग्राम सोने के जेवरात, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, नकद राशि और पूजा घर से तांबा व पीतल की मूर्तियां चुरा लीं. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी मृत्युंजय कुमार के घर से इसी तरह की चोरी हुई थी, लेकिन उस मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. मृत्युंजय कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बिहार किसी कार्य से गए हुए थे, जबकि उनके घर पर दो स्टाफ मौजूद थे. सोमवार की संध्या करीब 7 बजे दोनों स्टाफ सीतपहाड़ी गए और करीब 11 बजे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और पूरे घर की बत्तियां बंद पड़ी थीं. जब स्टाफ ने अंदर जाकर देखा, तो पाया कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और चोरों ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था. मृत्युंजय को जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो वे बुधवार की सुबह अपने घर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान फेंका हुआ था. इसके अलावा, लगभग 40 हजार रुपये नकद, 10 ग्राम सोने के जेवरात, पूजा घर से तांबा और पीतल की मूर्तियां तथा अन्य सामान की चोरी की गई थी. मृत्युंजय कुमार ने इस मामले की जानकारी कोटालपोखर थाना को दी. पुलिस ने सोमवार की रात ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने बताया कि पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें