फरक्का. भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुर्शिदाबाद जिले के बीओपी बोयराघाट के पास बीएसएफ की सतर्कता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मंगलवार तड़के, बीएसएफ की एक महिला जवान ने अपनी मुस्तैदी और साहस का परिचय देते हुए संदिग्ध तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया. सूत्रों के अनुसार, बीओपी बोयराघाट के पास सीमा पर तैनात महिला जवान रात्रि ड्यूटी में थी. इसी दौरान, उसने देखा कि 2-3 संदिग्ध भारतीय तस्कर सीमा रेखा के पास संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त हैं. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, तैनात तीन महिला जवानों में से एक ने तुरंत निर्णय लिया और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल कर दिया. ग्रेनेड की तेज गूंज से घबराकर तस्कर मौके से भाग निकले, जिससे किसी भी अवैध गतिविधि को अंजाम देने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया. बीएसएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने साबित कर दिया कि देश की सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें