कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु शरीर की नियमित जांच जरूरी : डॉ सौरभ

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की कैंसर जागरूकता को लेकर विशेष

By ABDHESH SINGH | July 20, 2025 8:30 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखाओं ने झारखंड कैंसर संस्थान, रांची के सहयोग से रविवार को सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सभागार में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना और उसके लक्षण, बचाव व इलाज की जानकारी देना था. कैंसर संस्थान रांची से आए डॉ कुमार सौरभ ने बताया कि महिलाओं में स्तन और सर्वाइकल कैंसर की संभावना अधिक होती है, जबकि पुरुषों में भी उम्र के अनुसार कुछ जांच नियमित रूप से कराते रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय पर बीमारी की पहचान होने से इसका इलाज पूरी तरह संभव है. उन्होंने लोगों को खानपान में सावधानी बरतने, फास्ट फूड से बचने और योग को अपनाने की सलाह दी. साथ ही यह भी कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि समय पर इलाज कराने से जीवन बचाया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग भ्रम में आकर इलाज से पहले ही हार मान लेते हैं. इस कारण ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि हर वर्ग को सही जानकारी और इलाज के प्रति विश्वास मिल सके. डॉ सुमित कुमार ने भी कैंसर के लक्षणों, कारणों और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम साहिबगंज जैसे क्षेत्रों के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और समापन पर पूर्व जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने इसे जनहित में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि “जागरूकता ही जीवन का संदेश है. ” इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ शकुंतला सहाय, डॉ पुष्पम भारती, डॉ दीपक कुमार, डॉ सुमित कुमार सहित कई चिकित्सक व आमजन गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं मंच संचालन भगवती पांडे ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version