कुआलालंपुर में अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में साहिबगंज की सुषमा ने बिखेरा जलवा

निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

By ABDHESH SINGH | May 29, 2025 8:36 PM
an image

साहिबगंज.साहिबगंज की प्रसिद्ध शास्त्रीय एवं लोक नृत्यांगना सुषमा कुमारी ने एक बार फिर भारत की कला और संस्कृति को विश्व मंच पर गौरवान्वित किया है. उन्होंने लावणी फ्यूजन श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता 22 से 27 मई 2025 तक कुआलालंपुर (मलेशिया) में आयोजित हुई थी. भारत संस्कृति यात्रा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी द्वारा किया गया था, जिसे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है. नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली सुषमा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपनी उपलब्धि पर गर्व और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सुषमा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना गर्व का विषय है. सुषमा का लक्ष्य है कि वह नवोदित नृत्य कलाकारों को प्रेरित करें और भारतीय शास्त्रीय एवं लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएं. साहिबगंज और पूरे भारत में उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version