बरहेट. झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता पंकज मिश्रा शनिवार को बरहेट पहुंचे. जहां प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी के नेतृत्व में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने तीनमुहानी चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च कर जेएमएम पार्टी कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद पंकज मिश्रा को केंद्रीय सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर झामुमो जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने बुके देकर सम्मानित किया. केंद्रीय सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेएमएम पार्टी हमारा परिवार है. 35 वर्षों से लगातार हमने पार्टी की सेवा ईमानदारी से की है. हमने गरीबों की आवाज उठाई तो हमें 27 महीने तक जेल में बंद कर रखा गया. मौके पर झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सह युवा नेता संजय गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू , महेश साह, छवि हेंब्रम, प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, गुंजन सिंघानिया, उप प्रमुख रूपक साह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें