मंडरो प्रखंड में बनेंगे 24 नये आंगनबाड़ी केंद्र

डीसी हेमंत सती ने दी जानकारी, बच्चों के पोषण और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

By ABDHESH SINGH | July 3, 2025 8:30 PM
feature

साहिबगंज. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में नौनिहाल बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 24 स्थानों पर नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि इन केंद्रों का निर्माण आगामी दो से तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर ₹11.663 लाख की लागत से कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य एनआरइपी योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें कार्यपालक अभियंता देवीलाल हांसदा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला प्रशासन ने सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की तैयारी कर ली है. नये आंगनबाड़ी केंद्र जिन गांवों में बनेंगे, उनमें पंचरूखी (पंचायत-दामिन भिट्टा), बड़ा पिंडरा, बड़ा मसिया (सिमरा पंचायत), पलमा (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा सोलबांधा (अंबाडिया पंचायत), बड़ा चुभा (बड़तल्ला पंचायत), बड़ा चुभा (दामिन भिट्टा पंचायत), छोटा गुटीबेड़ा (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा पकड़िया (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा वृंदावन (पिंडरा पंचायत), बड़ा खैरवनी (पिंडरा पंचायत), बड़ा भगैया (कोड़ीखौटाना पंचायत), बड़ा गनघटी (बसाहा पंचायत), बड़ा बड़मसिया (बसाहा पंचायत), बड़ा पोखरिया (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा बंसजोड़ी (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा महेशपुर (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ा डोंडा (सिमरा पंचायत), बड़ा कतासरीगी (बच्चा पंचायत), बड़ा कुकडर (बच्चा पंचायत), बड़ा घुटीगोडा (सिमड़ा पंचायत), बड़ा बंचापाड़ा (दामिन भिट्टा पंचायत), बड़ी उदाली (बंदरकोला पंचायत) शामिल हैं. एक अतिरिक्त केंद्र दामिन भिट्टा पंचायत के अंतर्गत प्रस्तावित है. डीसी हेमंत सती ने कहा कि इन केंद्रों से बच्चों को पौष्टिक आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक शिक्षा की सुविधायें उपलब्ध करायी जाएगी. निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version