Home झारखण्ड साहिबगंज विभिन्न मांगों को लेकर नगर विकास समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर नगर विकास समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

0
विभिन्न मांगों को लेकर नगर विकास समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत में नगरवासियों को हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर नगर विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल चौहान, संरक्षक सुमन कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने पांच सूत्री मांग-पत्र कार्यपालक पदाधिकारी के नाम नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम देव को सौंपा है. संरक्षक सुमन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में कई ऐसी समस्याएं हैं, जो आज भी बनी है. इसलिए हमलोगों ने बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. प्रत्येक वार्ड में शौचालय एवं यूरिनल, सामुदायिक विवाह भवन, मार्केट कॉम्प्लेल्स, बरहरवा नगर के हर घर में पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के अलावा नगर में बस स्टैंड, टेंपू व टोटो स्टैंड बनाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मांग जनता के हित में है. इस कार्य को करने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. मौके पर नगर विकास समिति के कमल सिंह, ललन कुमार, मो जहरुल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version