Home झारखण्ड साहिबगंज निर्धारित समय पर पूरा करें कार्य, न हो लापरवाही : प्रभारी डीआरएम

निर्धारित समय पर पूरा करें कार्य, न हो लापरवाही : प्रभारी डीआरएम

0
निर्धारित समय पर पूरा करें कार्य, न हो लापरवाही : प्रभारी डीआरएम

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने शुक्रवार को साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने साहिबगंज स्टेशन में चल रहे अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ विशेष सेलून से पहुंचे मालदा डीईएन कोऑर्डिनेशन नीरज कुमार, डीओएम अमरेंद्र कुमार, डीएमइ रत्नेश कुमार, डीइइ (ओपी) राज बहादुर, डीईई चंद्रकुमार पटेल शामिल रहे. साहिबगंज स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने सामान्य यात्री कक्ष में अंधेरा पाकर नाराजगी जतायी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिस्टम के तहत कार्य करें जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्रभारी डीआरएम ने इआरएमसी कार्यालय में टैगोर विचार मंच साहिबगंज द्वारा आयोजित रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया व अपने विचार रखे. वहीं मंच के सदस्यों ने प्रभारी डीआरएम से आग्रह किया कि रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्टेशन परिसर के मुख्य केंद्र पर स्थापित हो, इसपर प्रभारी डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा के लिए स्टेशन परिसर के मुख्य केंद्र पर जगह चिह्नित कर जगह उपलब्ध कराएं ताकि लोग उससे प्रेरणा ले सकें. वहीं प्रभारी डीआरएम ने झरना कॉलोनी स्थित डीएमयू मेंटेनेंस शेड का निरीक्षण किया. अधिकारियों से कई सारी जानकारी प्राप्त की. वहीं प्रभारी डीआरएम ने नॉर्थ कॉलोनी स्थित हेरिटेज बंगलों के अलावा रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के निरीक्षण के बाद क्रू-बुकिंग लॉबी का निरीक्षण किया. इसके बाद मालदा के लिए प्रस्थान कर गए. इस मौके पर साहिबगंज एईएन वेदव्यास सरण, आइओडब्ल्यू चितरंजन मंडल, स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर सहित रेलवे अधिकारी व आरपीएफ जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version