Home झारखण्ड साहिबगंज दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी

दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी

0
दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी
साहिबगंज (फाइल फोटो)

पतना. थाना क्षेत्र के छोटा महागामा में गली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर दो प्राथमिकी दर्ज की है. शुक्रवार को छोटा महागामा गांव में गली में घर निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों को लोग घायल होकर रांगा थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का पतना सीएचसी में इलाज करवाया. वहीं, प्रथम पक्ष के आवेदक आलम अंसारी के आवेदन पर पुलिस में जकुरूद्दीन अंसारी, मुरसलीम अंसारी, गुलनहार बीबी व साम्या खातून के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के साथ कांड संख्या 52/25 दर्ज किया है. वहीं, दूसरे पक्ष के आवेदक गुलनहार बीबी के आवेदन पर आलम अंसारी, हमीदा बीवी, जेनभानु बीबी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 53/25 दर्ज किया है. मामले में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि मारपीट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version