झारखंड में ACB का अफसर बनकर मांग रहे थे पांच लाख रुपए, जेल भेजने की धमकी देनेवाले तीन अरेस्ट

Crime News: साहिबगंज के कोटालपोखर में एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर धमकी दे रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को मैनेज करने के एवज में वे पांच लाख रुपए मांग रहे थे. रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 8:19 PM
an image

Crime News: बरहरवा (साहिबगंज)-साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाने की पुलिस ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के तीन फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये युवकों में कोटालपोखर के नवजीत कुमार साहा उर्फ माना, बरहरवा के प्रीतम कुमार दास एवं आयुष कुमार हैं. तीनों युवक एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बनकर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सोनाकर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य रुकैया बीबी के पति शकील जमाल अंसारी उर्फ मिस्टर से किसी मामले को मैनेज करने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की. रुपए नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे.

फर्जी आईडी कार्ड और ऑडियो भी बरामद


शकील ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक एसीबी के अधिकारी बनकर बात कर रहे थे. प्रखंड के एक अधिकारी का नाम लेकर एक मामले को पांच लाख रुपए में मैनेज करने की बात कही. रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद शकील ने पूरे मामले की जानकारी कोटालपोखर पुलिस को दी. थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया और एसआई संग्राम सोय बड़ा सोनाकर पहुंचे और मौके से तीनों फर्जी अधिकारियों को पूछताछ के लिए थाने ले गए. पूछताछ के क्रम में उनका मोबाइल फोन एवं कई ऑडियो भी पुलिस ने बरामद किए हैं. कुछ फर्जी आईडी कार्ड भी मिले हैं.

एसीबी के नाम पर देते थे धमकी

पुलिस ने इस मामले में कोटालपोखर थाना कांड संख्या 16/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिसिया पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये लोग कई पत्थर व्यवसायी एवं कुछ अधिकारियों को एसीबी के नाम पर धमकी देकर अवैध वसूली करते थे. इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शिक्षा कैलेंडर किया जारी, इन आवासीय विद्यालयों में इस तारीख से सत्र शुरू करने का दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version