संवाददाता, साहिबगंजसिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड तथा कुपोषण उपचार केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डॉ पासवान ने सीडीपीओ को कुपोषण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने और सुधारात्मक उपाय हेतु अविलंब पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने प्रसव कक्ष का भी जायजा लिया. एएनएम को निर्देशित किया कि प्रसव के दौरान सभी मानक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाये, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए नियमित निरीक्षण व अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें