सीएस ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखीपुर के एनक्यूएएस का किया मूल्यांकन

सीएस ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखीपुर के एनक्यूएएस का किया मूल्यांकन

By BIKASH JASWAL | August 5, 2025 5:29 PM
an image

प्रतिनिधि, पतना. साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने मंगलवार को पतना प्रखंड में सीएचसी पतना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवापहाड़ और लखीपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में साफ-सफाई बनाए रखने, बगीचा लगाने और ओपीडी कक्ष, प्रसूती कक्ष, दवा वितरण कक्ष व प्रयोगशाला कक्ष की कमियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्रों के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का मूल्यांकन किया, जिसमें सेवाओं की उपयुक्तता, रोगी सुरक्षा, संक्रमण नियंत्रण, रिकॉर्ड और सूचना प्रबंधन, स्टाफ दक्षता, रोगी अधिकार और सुविधा जैसे मानकों की गुणवत्ता पर चर्चा की गयी. मौके पर वीबीडी के जिला सलाहकार डॉ सती बाबू, एमओआईसी डॉ समशुल हक, डॉ ज्योति कुमारी, बीपीएम मधुसूदन महतो, बेम दिवाकर सिंह, केटीएस असीमुल हक, फैज़ अहमद, अरविंद मंडल, शीलवंती हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version