बरहेट. प्रखंड स्थित प्लस टू राज्य संपोषित दामिन उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को दस दिवसीय मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि यह विशेष शिविर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आंखों की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग यह जान ही नहीं पाते कि उनकी आंखों में समस्या है. यह शिविर ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि देश के अग्रणी नेत्र चिकित्सा संस्थानों में से एक शंकर नेत्रालय, चेन्नई की विशेषज्ञ टीम इस शिविर में मौजूद है. बताया कि नेत्र जांच की प्रक्रिया 16 जून से 22 जून तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. इसके पश्चात 20 जून से 24 जून के बीच मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जायेंगे. समस्त प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है, जिसमें ऑपरेशन, दवाएं एवं देखभाल की सुविधाएं शामिल हैं. शिविर के पहले ही दिन 200 लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवायी और कई लाभार्थियों ने भविष्य में ऑपरेशन के लिए पंजीकरण भी करवाया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे, सामाजिक संस्था बॉक्सा ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद चोपड़ा सहित स्वास्थ्यकर्मी के अलावे ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें