हाइस्कूल की घेराबंदी व शेड निर्माण की मांग

हाइस्कूल की घेराबंदी व शेड निर्माण की मांग

By SUMAN SAURAV | March 11, 2025 5:42 PM
feature

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान चंदनपुर, माधोपाड़ा, विनोदपुर, मधुआपाड़ा, तलबड़िया, उधवा, डोमपाड़ा, बरारी, यादवनगर, पलासबोना, मयूरकोला सहित कई गांवों के लोगों ने अपनी परेशानियों को साझा किया. ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को उठाया. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समाधान के निर्देश दिये. इसके अलावा, जनता उच्च विद्यालय ग्वालखोर के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अहमद और सहायक शिक्षक जहांगीर ने विद्यालय में शेड निर्माण और परिसर की घेराबंदी को लेकर आवेदन सौंपा. विधायक प्रतिनिधि ने इस विषय पर भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, अनारूल खान, गणेश साह, तपेश्वर साह, विक्की कर्मकार, धर्मेंद्र साह, मोहसिन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version