बोरियो.प्रखंड के उप प्रमुख कैलास प्रसाद ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दो सौ करोड़ से अधिक की राजस्व चोरी करने का मामला उठाया है. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर बोरियो अंचल अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर असंतुष्ट जाहिर करते हुए पत्र में बताया है कि बोरियो अंचल क्षेत्र के बिंदरीबंदरकोला मौजा के जमाबंदी नंबर 11 के दाग नंबर 720 व 721 के अंश रकवा पर अवैध पत्थर का खनन पत्थर व्यवसायी सत्यनाथ साह उर्फ सत्तो साह पिता गोदाय साह के द्वारा किया गया है. करीब 20 एकड़ पथरीली भूमि पर अवैध खनन किया है. इससे मौजा में संचालित आवासीय विद्यालय भी प्रभावित हुआ है. अवैध खनन से पत्थर व्यवसायी सत्यनाथ साह ने 200 करोड़ रुपये का राजस्व गबन किया है. याद हो कि बीते 29 अप्रैल को कैलास प्रसाद ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर मौजा में किये गये अवैध खनन की जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद सीओ ने 22 मई को जांच की थी. इसके बाद उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है. इसमें अंचलाधिकारी ने बिंदरीबंदरकोला मौजा के जमाबंदी नंबर 11 के दाग नंबर 720 एवं 721 में हुए अवैध खनन को स्पष्ट किया है. समर्पित रिपोर्ट में खनन के लिए स्वीकृति भूमि दाग नंबर 719 से कस्तूरबा विद्यालय व मॉडल विद्यालय की दूरी 500 मीटर से अधिक है. वहीं जनजातीय विद्यालय की दूरी 500 मीटर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें