रोजगार सृजन के लिए रेलवे की जमीन पर हो व्यावसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण : मो मारूफ

मालदा डीआरएम को मांग पत्र सौंपकर राजमहल स्टेशन को विकसित करने की मांग

By ABDHESH SINGH | May 22, 2025 8:35 PM
feature

राजमहल. विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने विधायक एमटी राजा के माध्यम से डीआरएम मालदा के नाम 10 सूत्री मांग पत्र मालदा रेल मंडल से नियुक्त अमृत भारत योजना के नोडल पदाधिकारी को सौंपा है. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि ऐतिहासिक राजमहल रेलवे स्टेशन का रेलवे की अमृत भारत योजना से सौंदर्यीकरण किया गया है. राजमहल रेलवे स्टेशन परिसर का व्यावसायिक जमीन मुख्य मार्ग से जुड़ा है. रेलवे के माध्यम से अगर मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण होता है तो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार सृजन का अवसर प्राप्त होगा. इससे रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. राजमहल के ऐतिहासिक धरोहर जामी मस्जिद, बारादरी, सिंघी दलान, टकसाल घर, झारखण्ड का एकमात्र रामसर साइट उधवा पक्षी अभ्यारण, खाद्यान्न जीवाश्म फॉसिल्स कटघर में झारखण्ड सहित पश्चिम बंगाल एवं बिहार के अलावा विदेशी पर्यटकों का आगमन वर्ष भर होते रहता है. वहीं विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन द्वारा संचालित कन्हाई नाट्यशाला (गुप्त वृंदावन) में देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे विदेशों से भी कृष्णभक्तों का आगमन होता है. मालदा रेल मंडल अंतर्गत राजमहल, तीनपहाड़ एवं साहिबगंज रेलवे स्टेशन से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन यात्री सुविधा और रेलखंड पर संचालित प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्र में आने वाले विभिन्न राज्यों के पर्यटकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. क्या है 10 सूत्री मांग पत्र : 1. राजमहल स्टेशन पर एकमात्र प्लेटफार्म है, इसका विस्तार करते हुए एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए. 2. साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन (13235/13236) का परिचालन बरहरवा जंक्शन स्टेशन से किया जाए. 3. राजमहल, तीनपहाड़ एवं साहिबगंज में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर व्यावसायिक दृष्टिकोण से मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार सृजन हो सके एवं रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति हो. 4. तीनपहाड़ जंक्शन स्टेशन पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण व महिला प्रतीक्षालय का निर्माण करते हुए समुचित पात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय. 5. तीनपहाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मालदा-पटना इंटरसिटी (13415/13416), दिल्ली कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल (15657/15658), मालदा दिल्ली आनंद विहार एक्सप्रेस (14003/14004) गुवाहाटी वादर एक्स्प्रेस (15647/15648), गया कामख्या एक्सप्रेस (15619/15620) का ठहराव किया जाए. 6. राजमहल एवं तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में पीआरएस काउंटर की समय अवधि में विस्तार एवं रविवार को भी काउंटर खोलने की व्यवस्था की जाए. 7. तीनपहाड़-वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजमहल रेलवे स्टेशन से किया जाए. 8. तालझारी रेलवे स्टेशन पर मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13409/13410) का ठहराव किया जाए. 9. साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच की सुविधा उपलब्ध करायी जाए. 10. मरीजों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए राजमहल टीआर पैसेंजर ट्रेन का तीनपहाड़ जंक्शन स्टेशन में साहिबगंज-मालदा पैसेंजर ट्रेन से स्थायी तौर पर कनेक्शन कराया जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version