तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय वापस लेने की मांग, मंत्री से मिलीं विधायक

तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय वापस लेने की मांग, मंत्री से मिलीं विधायक

By SUMAN SAURAV | March 11, 2025 5:33 PM
feature

प्रतिनिधि, बरहरवा झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और नगर विकास विभाग के मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू से पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम ने रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा के बीएड कॉलेजों की मान्यता को लेकर एनसीटीई द्वारा लिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. विधायक निसात आलम ने कहा कि संथाल परगना के साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा क्षेत्र शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं. इन इलाकों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बीएड कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. हाल ही में इन कॉलेजों की मान्यता रद्द होने की सूचना मिली थी, जिससे यहां के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मान्यता रद्द हो जाती है, तो इन छात्रों के लिए बीएड करने का कोई अन्य विकल्प नहीं बचेगा. विधायक ने आग्रह किया कि संथाल परगना के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अधीन संचालित इन तीनों बीएड कॉलेजों की मान्यता बहाल रखी जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रह सके और उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. इस संबंध में मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू ने आश्वासन दिया कि वे विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version