जिले में खुलेंगे तीन और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय

डीइओ व डीएसइ ने विद्यालयों का निरीक्षण कर किया भौतिक सत्यापन

By ABDHESH SINGH | June 16, 2025 8:47 PM
an image

साहिबगंज. जिले में तीन और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (सीएम एसओइ) खुलेंगे. सोमवार को डीइओ दुर्गानंद झा ने बोरियो के यूपीजी गवर्मेंट हाइस्कूल सोतीचौकी पंगरो, यूपीजी गवर्मेंट हाइस्कूल नगरपालिका कन्या का व डीएसइ कुमार हर्ष ने मंडरो के यूपीजी हाइस्कूल मसनिया का निरीक्षण किया. भौतिक सत्यापन के तहत जमीन की कमी दिखी. विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित, कक्षा की स्थिति, भवन, शौचालय, पानी, खेल का मैदान, सडक का भौतिक सत्यापन किया. ज्ञात हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (रांची) के निदेशक शशि रंजन ने डीइओ व डीएसइ को स्थलीय जांच कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जिले में पहले से चार सीएम एसओइ स्कूल संचालित हैं. तीन नये सीएम एसओइ स्कूल खुल जाने के बाद इसकी संख्या बढ़कर सात हो जायेगी. डीइओ दुर्गानंद झा व डीएसइ कुमार हर्ष ने बताया कि रिपोर्ट में यू-डायस 2024-25 के मुताबिक नामांकित विद्यार्थी, प्राइमरी में नियमित व सहायक अध्यापक, अपर प्राइमरी में नियमित व सहायक शिक्षक, माध्यमिक में कार्यरत शिक्षक, 2024-25 व 2025-26 में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति, मैट्रिक 2024 व 2025 का रिजल्ट, पीटीआर, स्कूल की कुल जमीन, कुल कितने वर्गकक्ष, कितने वर्ग कक्ष इस्तेमाल नहीं होता है, जर्जर वर्गकक्षा, विद्यालय की खाली पड़ी जमीन, लाइब्रेरी रूम, साइंस लैब, वोकेशनल लैब, आइसीटी लैब (कंप्यूटर की संख्या), स्मार्ट क्लास रूम की संख्या आदि का उल्लेख करना है. दोनों पदाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया है, जल्द ही रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन को भेज दी जाएगी. निदेशक के स्तर से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version