पांच विद्यालयों का निरीक्षण, रांची की टीम ने की रूआर की समीक्षा

नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी

By ABDHESH SINGH | May 15, 2025 8:23 PM
an image

साहिबगंज.मध्य विद्यालय पुलिस लाइन के हाॅल में गुरुवार को संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में जीसीईआरटी रांची के सलाहकार कामेश्वर सिंह तथा तकनीकी विशेषज्ञ श्रेयांश ओझा जैप रांची द्वारा समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में एक माह से चलाए जा रहे स्कूल रूआर 2025 से संबंधित आंकड़ों, विद्यालय से बाहर के बच्चे ड्रॉप आउट एवं ऑन नामांकित बच्चों तथा शिशु पंजी एवं विद्यालय स्तर पर ड्रॉप बॉक्स में अंकित सभी बच्चों का डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी बीईईओ, बीपीओ, प्रखंड साधनसेवी एवं संकुल साधनसेवी को विद्यालय के शैक्षणिक विकास, उन्नयन एवं प्रगति हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया. इस बैठक के पूर्व राज्य स्तर से आयी टीम द्वारा राजस्थान मध्य विद्यालय साहिबगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामचौकी, पूर्वी मुस्लिम टोला एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरखारी प्रधान टोला का अनुसरण किया गया. मुख्य रूप से रेल प्रोजेक्ट, सीएमसी फंड के सदुपयोग, शिक्षकों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था, बाल संसद, शिशु पंजी एवं स्कूल रूआर 2025 के अंतर्गत किए गए नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी. विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में संचालित और एनआईएलपी केंद्र की भी समीक्षा की गयी. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला एमआईएस समन्वयक मनीष कुमार गुप्ता, फीड मैनेजर जयंत मंडल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अहसान अहमद, मनीष कुमार एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी एवं संकुल साधनसेवी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version