विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, खेली लाठी, दिखाये करतब

विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, खेली लाठी, दिखाये करतब

By SUNIL THAKUR | April 8, 2025 7:16 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज नगर के सकरोगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर, रसूलपुर दहला सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर, चौक बाजार दुर्गा मंदिर और तुरी टोला दुर्गा मंदिर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया. दोपहर 1 बजे से पूजा समितियों द्वारा नगर भ्रमण करते हुए गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्तों की जयकारों के बीच विसर्जन यात्रा निकाली गयी. विसर्जन से पहले श्रद्धालु महिलाओं ने मां दुर्गा की खोईछा भराई और सिंदूर लगाने की परंपरागत रस्म पूरी की. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर की होली खेलकर माता को विदाई दी. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु जय दुर्गे-जय दुर्गे, अगले बरस फिर आना मां, दुर्गा मइया की जय जैसे जयघोष लगाते चल रहे थे. विसर्जन यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम में गंगा तट पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया.शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ लाठी-खेल का प्रदर्शन भी किया, जिससे वातावरण में उत्साह और भक्ति का संचार हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ विसर्जन साहिबगंज डीसी हेमंत सती और एसपी अमित कुमार सिंह की संयुक्त निगरानी में विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रशासन ने सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया था. चौक-चौराहों पर बांस की बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर लाइट और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी.पूजा समितियों ने समय से पहले ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया. इस दौरान एसडीओ अमर जॉन अकाईन्ड, एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहेट, बोरियो और मंडरो के सीओ व बीडीओ, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गीत या धर्म से जुड़ी उत्तेजक सामग्री को बजाने से रोकने के लिए सख्ती बरती गयी. जगन्नाथपुरी की तर्ज पर भक्तों ने खींची रथ की रस्सी साकरोगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा में भक्तजन जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रथ की रस्सी खींचते नजर आए. सुबह 11 बजे से ही रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी. महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक रथ की रस्सी खींचते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से यात्रा करते हुए गंगा तट तक माता की प्रतिमा को पहुंचाया. इस दौरान जय मां दुर्गा, दुर्गा महारानी की जय जैसे जयकारों से वातावरण गूंजता रहा. सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को पिलाया गया शरबत और ठंडा पानी गुल्लीभट्ठा स्थित स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए गर्मी से राहत देने हेतु शरबत और ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया. क्लब अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिन्हा सहित मोनू, अनिल कुमार तांती, सन्नी कुमार, जीवा पासवान, राजा तांती, संतोष कुमार, कारू कुमार और अमर सहित दर्जनों सदस्यों ने इस सेवा में सहयोग किया. बिजली आपूर्ति रही बाधित विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार दोपहर 1 बजे से शहर के 2 और 3 नंबर फीडरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. यह स्थिति शाम तक बनी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version