गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Ganga Dussehra: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज के राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. इस दौरान भक्त मां गंगा को फल दान करते दिखे. कई लोगों ने मन्नत पूरी होने पर गंगा तट के किनारे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाया.
By Rupali Das | June 5, 2025 11:58 AM
Ganga Dussehra | राजमहल, दीपसिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले का राजमहल राज्य का एकमात्र शहर है, जहां गंगा नदी है. गंगा दशहरा के अवसर पर राजमहल से प्रवाहित होने वाले उत्तर वाहिनी गंगा में गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने और उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस कारण अहले सुबह से ही राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा घाट, सूर्य देव घाट, गुदारा घाट, संगत घाट, कालीघाट, बजरंग घाट, महाजन टोली घाट, कन्हैया स्थान घाट व नौगच्छी गंगा घाट में भक्तों की भीड़ उमड़ी.
इन इलाकों से आ रहे भक्त
इस दौरान राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के अलावे संथाल परगना के विभिन्न इलाके दुमका, गोड्डा, लिट्टीपाड़ा, आमडापाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर, बोआरीजोर, बोरियों, बरहरवा,बरहेट, सुंदर पहाड़ी, नोनीहाट सहित अन्य इलाके से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान एवं गंगा पूजन किया. आज गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लोग गंगा स्नान और गंगा पूजन के बाद स्थानीय मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर रहे हैं. इधर, पूजन सामग्री और फलों की भी खूब बिक्री हो रही है. हालांकि, गंगा दशहरा के कारण इलाके में अत्यधिक वाहनों के प्रवेश होने की वजह से शहर में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है.
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान एवं गंगा पूजन के बाद मां गंगा को फल दान करने का विशेष महत्व है. पौराणकि मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत आम फल और केला को विशेष रूप से मां गंगा को दान किया. गंगा दशहरा पर स्नान के उपरांत दान करने से जहां पापों से मुक्ति मिलती है. वहीं, मां गंगा अपने आशीर्वाद से आर्थिक मजबूती भी प्रदान करती हैं. इसलिए श्रद्धालुओं ने फल दान किया.
मन्नतें पूरी होने पर कराया मुंडन संस्कार
मां गंगा से किये गये मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार गंगा तट पर करवाया. गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा तट पर मां गंगा के पूजन के बाद बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. इस दौरान गंगा तट पर ही श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की गयी और व्रत कथा सुना गया.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .