बरहेट. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड पशुपालन कार्यालय में गुरुवार को मुर्गी चूजा व बकरा-बकरी विकास योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य राजाराम मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह ने प्रकाश डाला. प्रमुख ने लाभुकों से कहा कि किसानों एवं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. वहीं 17-17 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी व मुर्गी चूजा का वितरण किया गया. इस दौरान बकरा-बकरी को खिलाने के लिए विटामिन ई भी दी गयी. साथ ही कई प्रकार की दवा का भी वितरण किया गया. वही प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि सभी बकरा-बकरी का बीमा भी कराया गया है, मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष गुंजन सिंघानिया ,पूर्व संजोयक सुनी राम हासदा , राकेश बेसरा , भरमानशील पशुपालन अधिकारी डॉक्टर दीपक कुमार, रिजाउल मोमिन, गुलजार अंसारी, गुलाब सोरेन, सद्दाम अंसारी, ललिता देवी निजाम मन चरण मुर्मू के अलावा अन्य लाभुक मौजूदथे.
संबंधित खबर
और खबरें