बरहेट. प्रखंड परिसर सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा पदाधिकार शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश श्री शेखर कुमार, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके पूर्व बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने जिला सत्र न्यायाधीश को बुके देकर सम्मानित किया. वीडियो अंशु कुमार पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शिविर की जानकारी दी. जिला सत्र न्यायाधीश शेखर कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई कानूनी सहायता लेनी हो तो डालसा कार्यालय में आकर आवेदन दें. मौके पर एसआइ असीम कुजूर, बीपीओ प्रकाश हेंब्रम, प्रखंड समन्वय मार्शल किस्कू, महिला पर्यवेक्षिका नूतन ठाकुर फुलमुनि, सुमित्रा, आदित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें