बोरियो. बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर ग्वाला मोड़, मेन रोड, नमस्ते रोड, बंगाली टोला, बेलटोला, बोरियो संथाली तक निकला. इस दौरान थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर एसआई रामधन उरांव, पंकज सिंह, जियालाल किस्कु, दूधनाथ सिंह, एएसआई विराम मरांडी, प्रभा शंकर दुबे सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें