मिड-डे मील की गुणवत्ता व विद्यार्थियों की उपस्थिति का लिया जायजा

DSE conducted surprise inspection of schools

By ABDHESH SINGH | May 14, 2025 8:19 PM
an image

साहिबगंज. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय साहिबगंज एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छोटा पंचगढ़ धंगङसी का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति की स्थिति का जायजा लिया. विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने पठन-पाठन व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. इसके तहत तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विद्यालय प्रबंधन को समुदाय और अभिभावकों से लगातार संवाद बनाए रखना होगा. उन्हें विद्यालयों में कई जगहों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी. कुमार हर्ष ने शिक्षकों से अपील की कि वे समय पर विद्यालय पहुंचें एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. इस अवसर पर संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version