सुनील चौधरी, रांची, साहिबंगज : साहिबंगज जिले में एक हजार करोड़ के पत्थर का अवैध खनन हुआ है. ईडी द्वारा एनजीटी कोलकाता को हलफनामा दायर कर यह कहा गया है. इस अवैध खनन व ढुलाई (परिवहन) का किंगपिंन पंकज मिश्रा को बताते हुए इडी ने कहा है कि राजनीतिक संरक्षण के माध्यम से वह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे को संचालित करता था. जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व संचालित सभी अवैध खनन व स्टोन क्रशर को बंद करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) पूर्वी जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-23/2017 के तहत इडी रांची जोन के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने शपथ पत्र दाखिल कर विस्तार से मामले की जानकारी दी है. ईडी ने हलफनामा में बताया की जिले के बरहरवा थाना में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ दर्ज कांड संख्या-85/2020 को इसीआइआर में परिवर्तित करते हुए ईडी ने जांच शुरू की, तो जिले में बड़े व्यापक पैमाने पर अवैध खनन व ढुलाई को पकड़ा. एनजीटी में इस मामले की अगली सुनवाई 13 मई को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें