बरहरवा. प्रखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में बुधवार को सीएचसी के एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएचओ एवं एएनएम द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में योग्य दंपतियों, नवविवाहित जोड़ों, गर्भवती महिलाओं एवं प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समुदाय को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति संवेदनशील बनाना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना तथा असुरक्षित गर्भधारण को रोकने के लिए स्थायी (पुरुष एवं महिला नसबंदी) और अस्थायी परिवार नियोजन उपायों को अपनाने हेतु प्रेरित करना था. इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जानकारी सत्र, सवाल-जवाब एवं संवाद सत्र, प्रशंसा एवं प्रोत्साहन, सहभागिता का आयोजन किया गया. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि यह एक सशक्त समाज की नींव है. सही समय पर, सुरक्षित साधनों का प्रयोग कर मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है. मौके पर बीटीटी, सहिया साथी, सभी सहिया, एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें