दूध में केमिकल मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

चलती ट्रेनों में भी दूध में मिलाते हैं बाथरूम का पानी

By ABDHESH SINGH | June 9, 2025 8:32 PM
an image

बरहरवा. दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन जब शुद्ध हो तब. आज लोग अपने फायदे के लिए मिलावट करते हैं. बाजार में नकली दूध और मिलावटी दूध धड़ल्ले से बिक रहे हैं. दूध में केमिकल की मिलावट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक का प्रतीत हो रहा है. वहां करीब 4-5 दूध के बड़े-बड़े जार रखे हुए हैं. वीडियो में दूध में केमिकल मिला रहे हैं. लोगों ने बताया कि अक्सर स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में दूध में केमिकल मिलाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. मना करने पर ये लोग चोरी-छिपे दूध में मिलावट करते हैं. पैसेंजर ट्रेनों में अक्सर यात्रियों के द्वारा दूध का व्यापार करने वाले लोगों को दूध में पानी मिलाने से रोका जाता है लेकिन इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे व्यापारी ट्रेनों के बाथरूम के पानी को दूध में मिलाते हैं और अपनी दूध की मात्रा बढ़ा कर लोगों को बेचते हैं. इससे उन्हें तो फायदा हो जाता है किंतु धीरे-धीरे उस दूध को पीने वाले बीमार होने लगते हैं. इस तरह के दूध पीने से पेट की समस्या के साथ साथ मानसिक बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version