साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना, साहिबगंज द्वारा आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति को मजबूत बनाना तथा इससे जुड़े सदस्यों की भूमिका को प्रभावी बनाना था. प्रशिक्षण के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयंदू कुमार मिश्रा ने शिक्षकों और परियोजना कर्मियों को पाठ योजना की प्रभावी तैयारी तथा विद्यालय में उसकी क्रियान्वयन प्रक्रिया पर उपयोगी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति परियोजना की रीढ़ है और इसकी मजबूती से शैक्षिक प्रतिफल बेहतर होता है. प्रशिक्षण की शुरुआत सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी द्वारा प्रस्तुत एक प्रेरणादायक सामाजिक गीत से हुई, जिसके माध्यम से यह बताया गया कि समिति के सदस्यों को कैसे आनंददायक वातावरण में जोड़ा जा सकता है. सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉली कुमारी ने लैंगिक असमानता, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल संरक्षण, बाल अधिकार, बाल विवाह की रोकथाम, नेतृत्व कौशल और संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागी इंतखाब आलम ने विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे छात्रवृत्ति, पोशाक, जूते आदि के बारे में जानकारी साझा की. राज्य स्तर से आये प्रशिक्षक मोहम्मद यासीन अली और बीआरपी बोरिया के माखनलाल ने विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, बच्चों के साथ व्यवहार, कठिन परिस्थितियों में बच्चों को संभालने की रणनीति, वित्तीय सहायता के उपयोग, लेखा संधारण, रोकड़ पंजी, शिशु गणना पंजी, विद्यालय विकास योजना आदि पर गहराई से चर्चा की. इसके साथ ही प्रोजेक्ट प्रयास, रेल हर्ष, जोहार, प्रोजेक्ट इंपैक्ट जैसे शैक्षणिक उपक्रमों पर भी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में बच्चों के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों जैसे पहचान का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, हिंसा से संरक्षण, पारिवारिक जीवन, शिक्षा, विचार एवं अभिव्यक्ति तथा शोषण से संरक्षण पर विशेष रूप से जोर दिया गया. प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया और ‘हम होंगे कामयाब’ गीत के साथ कार्यशाला का समापन उत्साहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर कई प्रशिक्षु एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें