गंगा का जलस्तर बढ़ा, राजमहल-मानिकचक फेरी घाट पर मालवाहन परिचालन बंद

यात्रियों की फेरी सेवा जारी, ट्रक मालिकों ने जतायी रोज़ी-रोटी पर संकट की चिंता

By ABDHESH SINGH | July 14, 2025 8:52 PM
an image

राजमहल. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण राजमहल से मानिकचक (पश्चिम बंगाल) के बीच चलने वाली फेरी सेवा में मालवाहक वाहनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. घाट प्रबंधन द्वारा यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. घाट प्रबंधक ने इस संबंध में नगर बैरियर पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया है कि बड़े वाहनों को घाट क्षेत्र में प्रवेश न करने दिया जाये. हालांकि, आम यात्रियों के लिए फेरी सेवा निश्चित समयानुसार जारी है. फेरी सेवा के तहत राजमहल से प्रस्थान सुबह 8:30 बजे, 11:00 बजे एवं दोपहर 2:30 बजे, मानिकचक से प्रस्थान सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे एवं शाम 4:30 बजे समय है. इधर ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं गाड़ी मालिकों ने घाट बंद होने पर गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि अचानक मालवाहनों के परिचालन पर रोक से रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. साथ ही, बैंक किस्त चुकाना भी मुश्किल हो जाएगा. गाड़ी मालिकों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के घाट सेवा बंद करना आर्थिक रूप से नुकसानदेह है और प्रशासन को इस दिशा में समाधान की पहल करनी चाहिए. स्थानीय प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जलस्तर सामान्य होने पर फेरी सेवा फिर से पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी. तब तक यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित सेवा जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version