बरहरवा. मालदा रेल मंडल के बरहरवा स्टेशन में बुधवार को आरपीएफ ने काम की तलाश में मुंबई जा रही चार नाबालिगों को बरामद किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बुधवार की सुबह टीम का गठन कर प्लेटफॉर्म पर गश्ती अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ कॉस्टेबल जितेंद्र प्रसाद यादव, कांस्टेबल कुमार प्रलयंकर ,कांस्टेबल शहजाद अंसारी के अलावे बाल संरक्षण मंथन की आराधना मंडल शामिल थे. प्लेटफाॅर्म एक के मेन गेट के नजदीक चार नाबालिगों को घूमती दिखी. संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो बताया कि वे चारों सहेलियां हैं और सभी राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा पियारपुर की रहनी वाली हैं. घर में मां से झगड़ा होने और घरेलू समस्या के कारण ऑटो से बरहरवा रेलवे स्टेशन आयीं थी और 11 बजे की पैसेंजर ट्रेन से साहिबगंज जाती और वहां से मुंबई जाने वाली थीं. जहां वे सभी घरों में साफ सफाई का काम करने वाली थी. इधर, कागजी प्रक्रिया के बाद सभी चारों नाबालिग किशोरियों को बाल संरक्षण मंथन साहिबगंज की आराधना मंडल को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें