उधवा. बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश होने से प्रखंड के दियारा के विभिन्नों क्षेत्रों में ग्रामीण सड़कें कीचड़मय हो गयी है. इन सड़कों में स्थानीय लोग व राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड के उत्तर पलासगाछी पंचायत के पातुटोला से बरकत मोड़ तक जर्जर सड़क में जल जमाव होने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इसके अलावा पातुटोला विद्यालय से दाहू टोला तक भी जर्जर अवस्था में है. इन सड़कों में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 5 तक के वार्ड सदस्य अशरफ अली, मो मेराजुल हक, रफीक शेख, फिरोजा बीबी, नरगिस बीबी, दुलाल शेख, शमशेर शेख, भोदू शेख, गुलतरा बीबी, शिक्षक बेलाल हुसैन, ग्रामीण नुजरूल शेख, मोहिरुद्दीन शेख, जियाउल शेख, महाचाम बीबी, अब्दुल बारीक, अताउर शेख सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क वर्षों से इसी हाल में है. हम ग्रामीण इसी जर्जर व कीचड़मय सड़क से चलने को विवश है. कहा कि हमारे बच्चों को विद्यालय आने-जाने, हमें बाजार आने-जाने, अस्पताल पहुंचने तथा प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो उक्त सड़क करीब तीन किलोमीटर है, जहां जर्जर हालत में हैं. बताया कि उक्त सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं उन गढ्ढों में जल जमाव होने से आये दिन छोटे वाहनों का दुर्घटना होती रहती हैं. ग्रामीणों ने उक्त समस्या से स्थानीय विधायक, सांसद व जिला प्रशासन से जल्द-जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें