साहिबगंज. मानसून के दौरान जून से अगस्त तक गंगा का जलस्तर बढ़ा रहता है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहा है. सीडब्ल्यूसी के 25 जुलाई के आकलन के अनुसार, हाथीदह में जलस्तर चेतावनी रेखा 40.76 मीटर और खतरे का निशान 41.76 मीटर है, जबकि वर्तमान स्थिति 40.39 मीटर है. मुंगेर में चेतावनी रेखा 38.33 मीटर और खतरे का निशान 32.68 मीटर है, वर्तमान स्थिति 36.30 मीटर है. भागलपुर में चेतावनी रेखा 32.68 मीटर और खतरे का निशान 33.68 मीटर है, वर्तमान स्थिति 30.59 मीटर है. कहलगांव में चेतावनी रेखा 30.9 मीटर और खतरे का निशान 31.9 मीटर है, वर्तमान स्थिति 26.52 मीटर है. साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर और खतरे का निशान 27.25 मीटर है, वर्तमान स्थिति 25.52 मीटर है. गंगा का जलस्तर प्रत्येक 2 घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से 1.73 मीटर नीचे है. गंगा के तट पर स्थित दियारा क्षेत्र के निवासी भी जलस्तर पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि बरसात में जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी ने बताया कि दियारा क्षेत्र के साथ-साथ गंगा के जलस्तर पर भी प्रशासनिक नजर बनी हुई है और बाढ़ से पूर्व ही पूरी तैयारी कर ली जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें