Jharkhand Flood: साहिबगंज में मंडराया बाढ़ का खतरा, हर घंटे 1 सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
Ganga River Water Level Jharkhand: झारखंड में गंगा नदी उफान पर है. हर घंटे इसका जलस्तर 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि सुबह 6 बजे तक गंगा नदी साहिबगंज में खतरे के निशान को पार कर जायेगी. इसकी वजह से नदी के आसपास रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है. जल आयोग ने और क्या अपडेट दिया है, यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | July 20, 2025 6:33 PM
Ganga River Water Level in Jharkhand: साहिबगंज जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हर घंटे गंगा का जलस्तर 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. सोमवार को सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जायेगा. केंद्रीय जल आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसके बाद दियारा और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है.
इन इलाके के लोगों को सताने लगा बाढ़ का डर
केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर को पार कर जायेगा. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारावासी और नगर के कमल टोला, पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी, भरतीया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भट्ठा सहित निचले इलाके के लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
सीडब्ल्यूसी लगातार गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रहा है. कहा गया है कि प्रति घंटा 1 सेटीमीटर की दर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. खतरे का निशान 27.25 मीटर है, जिसे सुबह तक गंगा पार कर जायेगी.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .