प्रतिनिधि, तालझारी. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा तट के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा पंचायत के 14 टोला में से 10 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वार्ड सदस्य सुदाम मंडल, विश्वनाथ महतो, मुन्ना मंडल सहित अन्य ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसमें सोमवार की रात्रि से ही गदाई पंचायत के नाथू टोला, फुलचंद टोला, शिवलाला टोला, सिताराम टोला, रघुवीर टोला, वंसीधर टोला सहित करीब 10 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. यदि गंगा नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो गदाई दियारा के सभी टोला में पानी प्रवेश कर जायेगा. बताया गया कि बीती रात्रि गदाई दियारा के 10 टोला में से कई घरों में भी गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. वार्ड सदस्य सुदाम मंडल ने बताया कि गंगा नदी का पानी बढ़ने से गदाई दियारा के 10 टोला में पानी प्रवेश कर गया है. कई घरों में भी पानी आ गया है. इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो कल तक सभी टोला के घरों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें