सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बालिकाओं को किया जागरूक

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, साहिबगंज में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ABDHESH SINGH | August 1, 2025 9:04 PM
an image

साहिबगंज. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, साहिबगंज में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव के निर्देशानुसार मंथन संस्था, मुख्यमंत्री सारथी योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) एवं जिला प्रोजेक्ट एसोसिएट के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा के कौशल और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता था. बाल विवाह, बाल श्रम और यौन शोषण जैसी समस्याओं के समाधान में समाज की भागीदारी को आवश्यक बताया गया. मुख्यमंत्री सारथी योजना की असिस्टेंट सेंटर मैनेजर अनिशा कुमारी ने जानकारी दिया कि श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत बालिकाओं को तीन माह तक प्रशिक्षण देकर निजी क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार के अवसर दिये जाएंगे. एसजीआरएस एकेडमी द्वारा सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध है. मंथन समन्वयक अमन वर्मा ने गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, नशा मुक्ति आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही साइबर अपराध की स्थिति में 1930 टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की सलाह दी गयी. आभा संस्था की साक्षी रंजन ने मासिक धर्म स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. मौके पर चंदा कुमारी, मीना कुमारी, संजीव कुमार, अवधेश कुमार, नाहिद प्रवीण, शबनम प्रवीण, सुनैना मुर्मू और रणधीर कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version