मृत श्रमिक की पत्नी को बीमा सहायता का मिला 10 लाख का चेक

मृत श्रमिक की पत्नी को बीमा सहायता का मिला 10 लाख का चेक

By SANU KUMAR DUTTA | May 14, 2025 5:21 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जड़ाकी पंचायत अंतर्गत उदलबनी लतार टोला निवासी स्व विनोद हेंब्रम की पत्नी मुखी टुडू को बुधवार को 10 लाख रुपये की बीमा सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. यह चेक बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने डीसी के निर्देश पर मुखी टुडू को उनके आवास पर जाकर सौंपा. बीडीओ ने बताया कि स्व. विनोद हेम्ब्रम करीब दो वर्ष पूर्व मजदूरी करने के लिए लेह-लद्दाख गए थे, जहां 30 अक्तूबर को कार्य के दौरान उनका निधन हो गया था, जिस कंपनी में वे कार्यरत थे, उसने अपने कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना का प्रावधान किया था. इसी योजना के अंतर्गत यह बीमा सहायता राशि उनके आश्रित को प्रदान की गयी है. चेक सौंपने के अवसर पर जड़ाकी पंचायत के मुखिया साहेबजन टुडू, पंचायत सचिव मथियस मरांडी, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, मृतक के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की ओर से श्रमिकों और उनके परिवारों के हित में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में उन्हें आर्थिक संबल मिल सके. उन्होंने मुखी टुडू से आग्रह किया कि वे इस सहायता राशि का सदुपयोग करते हुए इसे बच्चों की शिक्षा और परिवार के भरण-पोषण में लगाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version