ओझा टोली घाट पर नहाने के दौरान बरौनी का युवक लापता

अपने नानी घर किसी समारोह में शामिल होने राजमहल आया था हर्ष सोनी

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:10 PM
an image

साहिबगंज.शहर के ओझा टोली घाट पर नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक अपने दोस्त व रिश्तेदार के साथ रविवार दोपहर ओझा टोली घाट पहुंचा था. पानी में लापता होने वाला युवक हर्ष सोनी बिहार के बरौनी जिले का निवासी है. युवक बीकॉम के फाइनल ईयर का छात्र है, जो अपने जीजा व रिश्तेदारों के साथ राजमहल अपने नानी घर पहुंचा था. नानी घर के आयोजन में शामिल होने के बाद वह अपने जीजा सहित चार रिश्तेदारों के साथ मोती झरना घूमने एवं नहाने के लिए गया हुआ था. मामले की जानकारी देते हुए गंगा नदी में लापता हुए हर्ष के जीजा विशाल कुमार ने बताया कि मोती झरना में पानी ज्यादा नहीं रहने के कारण वहां पर कुछ गंदगी दिखायी दी. इस कारण हम लोग नहाने के लिए साहिबगंज गंगा घाट पहुंचे थे. ओझा टोली घाट पहुंचने के बाद युवक हर्ष सोनी ने सबसे पहले पानी में छलांग लगायी थी. जबकि उनके अन्य साथी भी वहीं मौजूद थे. चश्मदीद बताते हैं कि जैसे ही युवक ने पानी में छलांग लगायी, इसके बाद से ही वह लापता हो गया. मतलब यह कि वापस पानी से बाहर दिखायी नहीं दिया. लोगों की मानें तो जिस जगह पर युवक नहाने गया था, वहां पर गहराई बहुत ज्यादा है. अच्छे-अच्छे तैरने वाले लोग भी वहां पर नहाने के नाम से कांप जाते हैं. इधर, जैसे ही इस बात की खबर नगर थाना पुलिस को मिली, वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. इसके बाद कुछ ही देर में गंगा नदी पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में लग गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद दो स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में युवक को खोजने का प्रयास किया गया.

डूबने के बाद विशाल ने बचाने के लिए लाया जाल :

पानी की गहराई का नहीं था बिल्कुल भी अंदाजा :

गंगा नदी में नहाने उतरे सभी युवक दूसरे जिले से आए हुए थे. उनको ओझा टोली घाट की पानी की गहराई का अंदाजा बिल्कुल नहीं था. उनमें से विशाल नाम के युवक ने कहा कि नहाने के पूर्व हमने कुछ लोगों से पूछा कि कहां पर नहाया जा सकता है. तो सामने ही नहाने के बारे में कुछ लोगों ने कहा था. विशाल ने प्रशासन पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. कहा कि जब यहां पर इतनी गहराई थी. तो प्रशासन को भी यहां पर एक बोर्ड लगा देना चाहिए था कि यहां पर नहाना मना है. जिससे लोग डूबने से तो बच जाते.

क्या कहते हैं गंगा नदी थाना प्रभारी :

– लव कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version