भजन मंडली के सुंदर गीत-संगीत व भजनों का लिया आनंद

कार्यक्रम में विशेष रूप से सकरीगली से हजारी बाबा पधारे.

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:19 PM
an image

साहिबगंज. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की मंगलमय कलश शोभायात्रा रविवार की सुबह 8:00 बजे कथा स्थल अम्बाडिहा गंगोत्री टोली से निकाली गयी. तालबन्ना, रेलवे स्टेशन, ग्रीन होटल, कृष्णानगर होते हुए मुक्तेश्वर बिजली घाट मंदिर पहुंची. श्रीगंगा तट पर पूजा-अर्चना कर जल भरकर कलश यात्रा पुन: कथास्थल पहुंची. घोड़ा रथ गाजे-बाजे के साथ 551 कन्याएं और बड़े-बुजुर्ग व तमाम भक्तजनों के साथ यात्रा चल रहे थे. कार्यक्रम में विशेष रूप से सकरीगली से हजारी बाबा पधारे. शोभापुर मठिया भट्ठा से लाल बाबा महाराज, राम जानकी मंदिर भारत बाबा का मठिया से सुखराम दास, कथावाचक धनंजय वैष्णव महाराज, मुख्य यजमान के रूप में मनोज यादव, भजन मंडल, गंगाराम, रामदास, वकील यादव, श्रीनिवास यादव व अन्य ग्रामीण सहयोगी राजेश यादव, बुल्लू यादव, मनोज मंडल, अशोक मंडल, गंगाराम महतो शामिल हुए. वहीं कथा का प्रारंभ संध्या 6:00 बजे रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन किया जायेगा. इसमें विशेष रूप से वृंदावन से आयी झांकी मंडली द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां दिखायी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version