Home झारखण्ड साहिबगंज पशु चिकित्सालय की स्थिति बदहाल, नहीं हैं स्थायी डॉक्टर व कर्मी

पशु चिकित्सालय की स्थिति बदहाल, नहीं हैं स्थायी डॉक्टर व कर्मी

0
पशु चिकित्सालय की स्थिति बदहाल, नहीं हैं स्थायी डॉक्टर व कर्मी

तीनपहाड़. तीनपहाड़ प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के सभी पद पिछले 2022 से खाली पड़े है. यहां सरकार द्वारा कोई स्थायी डाॅक्टर या कर्मी को तैनात नहीं किया गया. लोगों को परेशानी होती है. पशु अस्पताल में तीन पद सृजित हैं, जिसमे एक डॉक्टर, एक नाइट गार्ड, एक चपरासी का पद है. पर सब का सब खाली है. पशु चिकित्सालय में एक डॉक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो तालझारी में कार्यरत है. वह सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को यहां आते हैं. इसके अलावा चपरासी के पद पर भी एक को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो कि बरहरवा में कार्यरत हैं. ज्यादातर इनको जिला के काम के लिए साहिबगंज भेज दिया जाता है. यहां नाइट गार्ड का पद तो है पर खाली पड़ा है ऐसे में पशु चिकित्सालय में पशुओं का इलाज कैसे और कौन करेगा. इसके अलावा पशु अस्पताल में न ही पानी की व्यवस्था है. न ही बिजली की. वक्सीन लगानेवाला जगह बदहाल है. पशु अस्पताल के भरोसे लगभग 12 पंचायत के लगभग 50 हजार पशु हैं. डाॅक्टर के बिना सब बेहाल है. ऐसा लगता है कि पशु अस्पताल को पशु के इलाज की जगह अस्पताल की इलाज की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version