Illegal Mining and Money Laundering| Sahibganj News: झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में कई महीनों से फरार चल रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के घर गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे ईडी की टीम दबिश दी. चार सदस्यीय ईडी की टीम करीब आधा दर्जन अर्ध सैनिक बल के साथ दो इनोवा कार मे सवार होकर शोभनपुर भट्टा दाहू यादव के आवासीय गांव पहुंची. ईडी की टीम ने आसपास के इलाके में दाहू यादव के बारे में पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव ने ईडी से बातचीत कर बताया अभी हाल ही में मैं और मेरे चाचा जेल से छुट कर आए है. इसके पूर्व भी ईडी ने कार्रवाई की थी और घर कुर्की जब्ती किया गया था. राहुल यादव ने कहा कि मेरे पिता दाहू यादव यहां नहीं रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें