बरहरवा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरहरवा में पदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता सत्यम कुमार मरांडी ने बरहेट, पतना, बरहरवा, कोटालपोखर, गुमानी, मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश हो रही है इसलिए सभी ग्रामीण किसानों से आग्रह है कि वे लोग अपने मवेशी को बिजली के पोल, बिजली के तार या खूंटे में अपने मवेशी को नहीं बांधे. इसके अलावे बिजली के तार पर कहीं भी पेड़ की टहनी, प्लास्टिक, कपड़े या कोई अन्य सामग्री फंस गया हो या वहां से चिंगारी निकल रही है या कहीं विद्युत तार गिरा हुआ है या कहीं विद्युत पोल गिरा हुआ है तो इसकी जानकारी स्थानीय पावर सब स्टेशन (विद्युत शक्ति उपकेंद्र) में या स्थानीय विद्युत मिस्त्री को तुरंत दे, ताकि तुरंत बिजली काटकर वहां के शॉर्ट सर्किट को दूर किया जा सके. बारिश के दिनों में कोई भी विद्युत मिस्त्री बिजली संबंधित कार्य बिना बिजली काटे नहीं करें. विद्युत पावर सब-स्टेशन से कटने के बाद ही मेंटेनेंस का कार्य करें. इस संबंध में उन्होंने क्षेत्र के सभी पावर सब-स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावे पावर सब स्टेशन से जुड़े या विद्युत समस्या से जुड़े कोई भी अपडेट अगर उपभोक्ताओं को लेना है तो पावर सब स्टेशन के सरकारी नंबर पर फोन कर प्राप्त कर सकते हैं. विद्युत शक्ति उपकेंद्र (पीएसएस) संपर्क नंबर पतना पीएसएस 6287680495 सीतापहाड़ पीएसएस 7250741827 पथरिया पीएसएस 9523653184 ग्रामसीर पीएसएस 6287119561 मोदीकोला पीएसएस 7464046644 बरहेट पीएसएस 7763981551
संबंधित खबर
और खबरें