बच्चा चोरी की अफवाहों पर न दें ध्यान : बर्नार्ड मरांडी

संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को करें सूचित

By ABDHESH SINGH | April 26, 2025 8:49 PM
an image

बरहेट. प्रखंड क्षेत्र में बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मद्देनजर शनिवार को प्रखंड परिसर में बैठक हुई. इस बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी और ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की. बैठक में प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर्रहमान उपस्थित रहे. प्रमुख ने कहा कि बच्चा चोरी की खबरें महज अफवाह है. इन पर भरोसा न करें. कहा कि अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपातस्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या 112 या नजदीकी थाने को कॉल कर सकते हैं, जो हर समय सक्रिय रहता है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने भी लोगों को सचेत किया कि अफवाह फैलाना कानूनी अपराध है. कहा अगर कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने की भूल न करें. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष लखीराम हेंब्रम, ग्राम प्रधान पोलुश मालतो, मेसा पहाड़िया मेसा मालतो, सूरजा पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version