दारोगा के घर बच्चे के जन्मदिन का चल रहा था कार्यक्रम, तभी हुई फायरिंग

घायल मिथुन कुमार पासवान तकरीबन दो माह पूर्व हत्या के आरोप में 10 वर्षों के बाद जेल से छूटकर बाहर आया है.

By ABDHESH SINGH | June 28, 2025 8:41 PM
feature

साहिबगंज. गैस गोदाम के पास शुक्रवार रात हुई फायरिंग से आसपास के लोग भयभीत हो गये. हालांकि फायरिंग की घटनाएं गैस गोदाम के आसपास अक्सर सामने आती रही है. पर यह मामला बिल्कुल अलग है. दरअसल चाईबासा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमित पासवान के घर उनके बच्चे के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. घर में कई रिश्तेदार भी पहुंचे थे. उनके रिश्तेदार मिथुन कुमार पासवान घर के बाहर कुर्सी में बैठे थे. तभी अचानक से तकरीबन एक दर्जन लोग हथियार से लैस होकर उनके घर के पास पहुंचे. बिना कुछ कहे फायरिंग करने लगे. गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गयी. बच्चे व महिलाएं इधर-उधर भागने लगी. इसी बीच गोली चलने से अपनी जान बचाने की नीयत मिथुन उठकर जैसे ही घर के अंदर प्रवेश करना चाहा तभी गोली उसके जांघ में लग गयी. वह घायल होकर घर में गिर पड़ा. गोली चलाने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. क्या है मामला दरअसल, घायल मिथुन कुमार पासवान तकरीबन दो माह पूर्व हत्या के आरोप में 10 वर्षों के बाद जेल से छूटकर बाहर आया है. मिथुन पर भाजपा नेता गब्बर पासवान की हत्या का आरोप था. जेल से छूटने के बाद मिथुन की चहलकदमी बहुत तेज नहीं थी. वह ज्यादातर अपने घर के पास ही बैठा रहता था. लेकिन उसके पास उसके मिलने जुलने वाले कई गुट के लोग भी आया जाया करते थे. चानन के कुछ लोगों के संपर्क में लगातार मिथुन पासवान बना हुआ था. सूत्र बताते है कि घटना वाली रात भी मिथुन के पास उसके सहयोगी मौजूद थे. दूसरी तरफ मिथुन के बाहरी लोगों से दोस्ती की खबर जब दूसरे गुट में पहुंची तो उन लोगों को यह बात नागवार गुजरी है. सूत्रों की माने तो बाहरी लोगों का मुहल्ले में प्रवेश होने के की बात ही विवाद का कारण बनता जा रहा था. गोली चलने के पूर्व हनुमान मंदिर पास हुई थी झड़प मिथुन पर फायरिंग व गोलीबारी की घटना के पूर्व हनुमान मंदिर के पास चानन के युवक के साथ पहले मारपीट का मामला हुआ था. हालांकि मारपीट बहुत ज्यादा नहीं हुई. लेकिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर झड़प हुई थी. युवक मिथुन पासवान के पास चला गया था. इसके बाद कुछ ही समय गुजरा था कि अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लग गयी. गोलीबारी कांड में प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार, जेल फोटो नं 28 एसबीजी 22 है कैप्सन – शनिवार को गिरफ्तार आरोपी साहिबगंज. गोलीबारी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. तकरीबन आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि गोलीबारी घटना के बाद गैस गोदाम निवासी मिथुन पासवान को जांघ में गोली लगी है. घायल व्यवस्था में इलाज के लिए भेजा गया था. घटना स्थल से आठ एमएम की दो गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. बताया कि जख्मी मिथुन पासवान की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया है. कांड संख्या 126/25 दर्ज करो आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें से चार युवक विक्रम कुमार पासवान, उर्फ सल्टू पासवान, दीपक कुमार पासवान, कृष पासवान व बादल कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. ग्रीन होटल मोड़ स्थित शराब दुकान के पास लगता है जमावड़ा शहर के ग्रीन होटल के निकट शराब की दुकान में आये दिन शराबियों का जमावड़ा लगता है. जहां पर विभिन्न जगहों से लोगों के आकार हंगामा करते दिखाई देते हैं. एक शख्स ने कहा है कि दो दिन पूर्व दो पक्षाें में मामूली बात को लेकर मारपीट की नौबत आ गयी थी. यह भी कहा कि एक पक्ष की तरफ से हथियार भी निकल ली गयी. पर एक-दूसरे लोगों ने अपने-अपने गुट का नाम का जिक्र करते हुए जैसे ही झगड़े को उतारू हुए. तभी बताया जा रहा है कि पास में ही नगर थाने पुलिस की वाहन गुजरी है. इस कारण वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. इधर, लोगों का मानना है कि आने जाने वाले राहगीरों को शराब की दुकान से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि शराब की दुकान के सामने अवैध रूप से वाहन को खड़ा किया जाता है. दूसरी ओर खाने की वस्तु बिक्री करने वाले दुकानों पर भीड़ के कारण लोग सड़कों पर खड़े होकर शोर शराबा करते दिखाई देते हैं. वहां से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को खास संज्ञान लेने की आवश्यकता है. ताकि आनेजाने वाले लोगों को दिक्कत न हो. सूत्रों की मानें तो शराब दुकान के सामने कुछ जगहों पर कुछ लोग शराब का सेवन भी करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version