बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्ले की साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन नपं के सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं. चाहे धूप हो या बरसात, गर्मी हो या ठंड वे अपना कार्य करते हैं. इसे लेकर उन कर्मियों को स्वस्थ बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय द्वारा उन कर्मियों के बीच रेन कोट, ग्लब्स, मास्क, झाड़ू सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. नपं के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि करीब 63 सफाई कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है. नियमित रूप से वार्डों की साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद ललिता देवी, सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव, महफूज आलम, सीएलटीसी सरोज कुमार, मुकेश कुमार के अलावे सफाई कर्मी सुदिन, गफ्फार, चनमन, सिंकंदर, मदन सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें