मां 8वीं पास और पिता ने 5वीं तक की पढ़ाई
मो फिरदौस अंसारी साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ का रहनेवाला है. फिरदौस की मां रूही प्रवीण ने 8वीं तक पढ़ाई की है. जबकि उनके पिता मुर्शिद आलम ने 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. वे न्यूज पेपर बेचने का काम करते हैं और उनकी मां एक गृहिणी है. फिरदौस के दो बड़े भाई और एक बहन भी है. एक भाई बीएसी तो दूसरा भाई बीए की पढ़ाई कर रहा है. वहीं बहन ने इंटर की परीक्षा दी है. फिरदौस की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
फिरदौस बनना चाहता है डॉक्टर
टॉपर मो फिरदौस ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है. आगे की पढ़ाई पूरी कर वह नीट का तैयारी करना चाहता है. उसने बताया कि वह रोजाना शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक और सुबह 4 से 6 बजे तक पढ़ाई करता था. उसने कोचिंग का भी सहारा लिया. पढ़ाई के साथ ही फिरदौस रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक पिता के काम में हाथ बंटाता था. उसने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों के साथ अपने माता-पिता को दिया.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD की चेतावनी
झारखंड में आपके लिए ये हैं शानदार सरकारी योजनाएं, देखें पूरी लिस्ट
JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में रत्न प्रिया ने किया कमाल, 97% मार्क्स हासिल कर बढ़ाया माता-पिता का मान