Jharkhand Chunav 2024: ‘झारखंड में पहली बार समय से पहले चुनाव, हेमंत सोरेन को रोकने की साजिश’ बोरियो में बोले मुख्यमंत्री

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बोरियो में चुनावी सभा कर झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के लिए वोट की अपील की. इस दौरान वे बीजेपी पर जमकर बरसे.

By Guru Swarup Mishra | October 24, 2024 6:58 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: बोरियो (साहिबगंज), सुनील ठाकुर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बोरियो के डुमरिया मैदान पहुंचे. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार समय से पहले चुनाव कराया जा रहा है. पहले चार चरणों में चुनाव कराया जाता था, लेकिन इस बार दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. उन्हें रोकने के लिए साजिश की गयी है. उन्होंने बोरियो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के लिए वोट मांगा. सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व जिला परिषद सदस्य बरण किस्कू को पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलायी.

हेमंत सोरेन को रोकने के लिए दो चरणों में कराए जा रहे चुनाव

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्यभर का भ्रमण कर लेंगे, तो भाजपा को झंडा उठाने वाले नहीं मिलेंगे. हेमंत सोरेन को रोकने के लिए झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 2019 में झामुमो की सरकार बनते ही कोरोना ने दस्तक दी. इससे दो वर्षों तक कार्य प्रभावित हुआ. कोरोना के बाद षड्यंत्र रचकर उन्हें जेल भेज दिया गया. इसके बावजूद जेल से बाहर आकर उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिया. राज्यभर के गरीब लोगों का बिजली बिल माफ किया. सभी को पेंशन की राशि दिलायी.

झामुमो की फिर सरकार बनी तो हर परिवार को एक-एक लाख देंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में फिर से झामुमो की सरकार बनी तो हर परिवार को एक-एक लाख दिया जाएगा. उनके जेल जाते ही भाजपा ने सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा, लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से वे जेल से बाहर आए और सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: आजसू की दूसरी लिस्ट जारी, दिनेश चंद्र बोयपाई मनोहरपुर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Also Read: Hemant Soren Education: कितने पढ़े-लिखे हैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खुद बता दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version