Jharkhand Chunav 2024: तीन पहाड़ में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी की सरकार बनी तो बंद होगी गौ हत्या

Jharkhand Chunav 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजमहल में चुनावी सभा की. उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों पर पानी फेर रही है.

By Pritish Sahay | November 18, 2024 6:40 PM
feature

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
आज यानी सोमवार (18 नवंबर) की शाम प्रचार अभियान खत्म हो गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचारकों ने सोमवार को जमकर चुनावी सभा और रैली की. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजमहल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां तीन पहाड़ के मुरली मैदान में उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां गौ हत्या को बंद किया जाएगा.

अटल जी के सपनों पर ‘इंडिया’ फेर रहा पानी- योगी आदित्यनाथ

मंच से प्रदेश की गठबंधन सरकार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड को बने करीब 25 पूरे होने जा रहे हैं. झारखंड की हालत में फिर भी सुधार नहीं हुआ है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना झारखंड के लिये देखा था उसपर इंडिया गठबंधन पानी फेर रहा है.

‘मंत्री के घर से मिल रहा है नोटों का पहाड़’- सीएम योगी

यूपी के सीएम ने कहा कि प्राकृतिक रूप से समृद्ध झारखंड विकास में पिछड़ गया है. यहां का गरीब तो गरीब ही रह गया है, लेकिन मंत्री आलमगीर के घर से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि यह वही पैसा है जिसे पीएम मोदी ने झारखंड के विकास के लिए भेजा था. इंडिया गठबंधन ने इन रुपयों पर डकैती डालने का काम किया है.

घुसपैठ रोकेगी बीजेपी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजमहल- साहिबगंज के आसपास के क्षेत्रों में घुसपैठियों की तादाद बढ़ रही है. रोहिंग्या मुसलमान, बांग्लादेशी घुसपैठिये लगातार झारखंड में ठिकाना बना रहे हैं. सरकार इसे नहीं रोक रही है. उन्होंने कहा कि देश में जहां एनडीए की सरकार है वहां रोहिंग्या मुसलमान और घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.

21 लाख परिवारों को मिलेगा पक्का घर- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तो 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर दिया जाएगा. गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला के खाते में 21 सौ रुपया डाला जाएगा. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा बेरोजगारों को दो हजार रुपये हर माह उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार बनने के बाद सरकारी पदों पर डेढ़ लाख भर्ती की जाएगी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का उड़ाया मजाक, समझाया’ कौन एक और कौन सेफ’!

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version