Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, कहा- BJP इतना जहर उगलती है कि जहरीला सांप भी फेल हो जाए

Jharkhand Election 2024: राजमहल में आयोजित एक चुनावी सभा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास इतना जहर है कि जहरीले सांप का भी जहर कम पड़ जाए. सीएम सोरेन ने लोगों से इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की.

By Pritish Sahay | November 17, 2024 12:38 AM
an image

Jharkhand Election 2024: राजमहल, दीप सिंह- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजमहल के उधवा हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा की. हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मो. ताजउद्दीन एमटी राजा के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा बीते 20 सालों से झारखंड में सिर्फ सांसद और विधायकों को खरीदने का काम कर रही है. झारखंड के विकास की चिंता इन लोगों को नहीं है. ये सिर्फ समाज को तोड़ने के लिए हैं. सीएम सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास इतना जहर है कि जहरीला सांप भी कम पड़ जाए.

बीजेपी पर सीएम हेमंत सोरेन ने बोला हमला

सीएम हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो रोटी और माटी की बात कर रहे हैं. खुद असम में ही उनका नियंत्रण नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग झारखंड को लूटने का षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड के मूलवासी और आदिवासी के हित में महागठबंधन की सरकार कई अहम योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और मजदूर वर्गों को मिल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने लोगों के हित में बिजली बिल माफ कर दिया, ताकि लोग कानूनी कार्रवाई से बच सकें.

मंईयां सम्मान योजना की बढ़ेगी रकम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को अभी 1000 रुपये मिल रहा है. अगर दोबारा झारखंड में हमारी सरकार बनती है तो दिसंबर से इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जाएगा. गंगापुल की स्वीकृति भी दे दी गई है. अगर झारखंज में दोबारा हमारी सरकार बनती है तो निश्चित ही गंगा पुल का निर्माण होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समय से पहले चुनाव होने के कारण कई अहम योजनाओं को संचालित करने का कार्य अधूरा है. वह भी सरकार गठन के बाद पूरा कर लिया जाएगा.

‘इसी राजमहल की मिट्टी का हूं’- बोले एमटी राजा

वहीं, महागठबंधन समर्थित जेएमएम प्रत्याशी एमटी राजा ने सभा में बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि एमटी राजा कौन है? उन्हें यह जानकारी नहीं है कि इसी राजमहल की मिट्टी का हूं. राजमहल की जनता को तोड़ने के लिए दिग्भ्रमित की राजनीति भाजपा कर रही है. यहां की जनता बीजेपी की जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है. अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल के हेलीकॉप्टर रोके जाने से नाराज होकर कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version